हर किसी की आँखे जिस्मों को नहीं ढूंढती है,
कुछ लोग रूह में बसना बेहतर समझते हैं।
उन्हें रब से मांगते हुए,
रोना भी अच्छा लगता है।
खुदा कबूल ना करें वो दुआ,
जिसमें मांगा हो तुम्हें किसी और ने।
कर लो नजरअंदाज अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे।
हमे तुम्ही से मोहब्बत है, बेशक इम्तिहान ले लो।
चाहो तो दिल ले लो चाहो तो जान ले लो।
सुना है मोहब्बत लाजवाब करते हो तुम।
लो हमने दे दिया दिल,
देखते है इसका क्या हाल करते हो तुम।
कौन कहता है, कि
दिल सिर्फ सीने में होता है।
तुम्हें खत लिखूं तो,
मेरी उँगलियाँ धड़कती है।
मेरी इस दीवानगी में,
कुछ कसूर तुम्हारा भी है।
तुम इतने प्यारे ना होते तो,
हम भी इतने दीवाने ना होते।
Love Shayari in Hindi
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता।
बात करना ना सही,
देखना तो नसीब होता।
वक्त और प्यार दोनों ही,
बहुत खास होते हैं।
वक्त किसी का नहीं होता। और,
प्यार हर किसी से नहीं होता।
मैं खुदा से जो मांगू,
तू वो मन्नत है मेरी।
तू साथ है इसीलिए,
जिंदगी जन्नत है मेरी।
भूल नहीं सकते वो दिन,
जब आपने हमें पहली बार,
“I Love You” कहा था।
मेरे दिल की धड़कन हो आप।
अगर आपसे बात ना करू तो,
ये दिल धडकना बंद कर देगा।
सिर्फ हाथ पकड़ना,
काफी नहीं होता।
उस हाथ को थामे रखना,
जरुरी होता है।
खुदा ने यूँ ही नहीं लिखा,
तुम्हें हमारी किस्मत में।
वो भी जानता है,
हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं।
बड़ी बे-रहम होती है,
ये आशिकी साहब।
कमबख्त…
उम्र का लिहाज ही नहीं करती।
मैंने कभी सोचा तक नहीं था। कि
ऐसा दिन भी आएगा।
मेरे सीने में बैठा दिल,
किसी और का हो जायेगा।
ना जाने क्यों इतना?
दर्द देती है मोहब्बत।
हँसता हुआ इंसान भी,
मौत की दुआ मांगने लगता है।
कुछ पल निकाल लिया करो,
मेरे लिए भी।
दिल बहुत उदास रहता है,
जब तुमसे बात नहीं होती।
तेरे प्यार में हमने अपना होश गवा दिया।
आंखों में तेरी झांककर खुदको तुझमें समा दिया।
जब से चढ़ा है आपके इश्क का नशा आंखों पर,
बस तब से इस खाली दिल में आपको संवार दिया।
सपना है आंखों में,
मगर नींद कहीं और है।
दिल तो है जिस्म में,
मगर धड़कन कहीं और है।
जीना मुहाल कर रखा है,
मेरी इन आंखों ने।
खुली हो तो तलाश तेरी,
और बंद हो तो ख्वाब तेरा।
मोहब्बत की मिसाल में,
बस इतना ही कहूंगा।
बेमिसाल सजा है,
किसी बेगुनाह के लिए।
हमारी आंखों को यूँ ना सताइये हुजूर।
हमने नजरें झुका दी तो,
कयामत आ जाएगी। और,
नजरें मिला ली तो,
मोहब्बत हो जाएगी।
क्या खूब लिहाज रखा है,
हम दोनों ने मोहब्बत का।
जब दिल की बात करनी हो, तो
शायरी शायरी खेलते हैं।
Hindi Love Shayari
इजहार-ए-मोहब्बत पे,
अजब हाल है उनका।
आंखें तो रजामंद है,
लब सोच रहे हैं।
नफरत करोगे तो,
अधूरा किस्सा हूं मैं।
मोहब्बत करोगी तो,
तुम्हारा हिस्सा हूं मैं।
एक लम्हा सौ सवाल,
सौ में सिर्फ तेरा ख्याल।
तुम मेघालय की वर्षा,
मैं सुखा रेगिस्तान।
तुम वो शायरी,
जिसे मैं हर रोज लिखता हूं।
तुम्हारी मुस्कुराहट में ये गम क्यों है?
ये आंखें नम क्यों है?
मोहब्बत तो है पर
पहले से कम क्यों है?
इन होठों को परदे में,
छुपा लिया कीजिए।
हम गुस्ताख लोग हैं,
नजरों से चूम लिया करते हैं।
जिक्र तेरा है या कोई नशा है?
जब जब होता है,
दिल बहक जाता है।
दिल से प्यार करते हैं,
दिल से ही निभाएंगे।
जब तक जिंदा है,
तुम्हें ही चाहेंगे।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू।
मेरी पहली और आखरी वफा है, तू।
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतहा है, तू।
कोई कहता है, प्यार बेवफा बन जाता है।
कोई कहता है, प्यार दर्द बन जाता है।
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही,
जीने की असली वजह बन जाता है।
वो बोलते रहे, हम सुनते रहे।
जबाब आँखों मे था,
वो लफ्जों मे ढूंढते रहे।
है, रूह को समझना भी जरूरी।
महज हाथों को,
थामना साथ नहीं होता।
मरीज-ए-इश्क इश्क हूँ मैं,
कोरोना से क्या डरना।
इलाज तो सभी वायरस के होते हैं,
कोई दर्द-ए-दिल का करना।
इश्क करो ओर दर्द ना हो….
मतलब जनवरी की रात हो ओर सर्द ना हो।
क्या सबूत दूँ तुम्हें अपनी सच्ची मोहब्बत का,
तुम्हें रोज दुआओ में मांगता हूँ,
क्या ये काफी नहीं।
प्यार में ताकत है दुनिया को झुकाने की वरना,
क्या जरूरत थी राम को जूठे बेर खाने की।
सच्चे प्यार में सूरत अच्छी हो जरुरी नहीं,
बस दिल अच्छा होना चाहिए।
सब कुछ मिल जाता हैं यहाँ,
बस एक वही इंसान नहीं मिलता,
जिससे मोहब्बत हो।
Best Love Shayari
बड़े प्यारे होते हैं ना ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक भी ना हो,
और शक भी ना हो।
बना लो उसे अपना,
जो तुम्हे दिल से चाहता है।
खुदा की कसम,
ये चाहने वाले भी बड़ी मुश्किल से मिला करते हैं।
ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाए,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो।
कौन कहता है, कि
प्यार में चाँद-सितारे तोड़ लाना जरुरी है।
दिल को छु जाये प्यार सी,
दो लफ्ज वही काफी है।
आदत सी लग गयी है,
तुझे हर वक्त सोचने की।
अब इसे प्यार कहते हैं या पागलपन,
मुझे पता नहीं।